बीके एल कबड्डी प्रो लीग में हिमाचल से खेलेगी 6 टीमें- लुधियाना में होगी
ewn24news choice of himachal 29 Mar,2024 11:11 pm
अप्रैल, मई और जून माह में होगा आयोजन
शिमला। बीके एल कबड्डी प्रो लीग अप्रैल महीने लुधियाना में होने जा रही है। इसमें हिमाचल प्रदेश की 6 टीमें भाग ले रही हैं। यह बात बीके एल कबड्डी प्रो लीग के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस कबड्डी प्रो लीग के लिए हिमाचल प्रदेश से 100 से अधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
बीके एल कबड्डी प्रो लीग के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का ट्रायल सितंबर महीने में धर्मशाला में किया गया था। इसमें हिमाचल से दो-दो महिला व पुरुष की टीमें भाग लेंगी।
हिमाचल प्रदेश में कबड्डी प्रतियोगिता को करवाने के लिए कोई इंडोर खेल मैदान नहीं मिल पाया है, जिसके कारण यह प्रतियोगिता अब लुधियाना में करवानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह प्रतियोगिता बाहर करवानी पड़ रही हैं।
सिंह ने कहा कि महिला की कबड्डी प्रतियोगिता अप्रैल के आखिरी सप्ताह में करवाई जाएगी, जो 6 दिन में समापन हो जाएगी, जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता मई और जून में करवाई जाएगी।