हिमाचल : सतवंत अटवाल देखेंगी DGP का कार्यभार, राकेश अग्रवाल को मिली तैनाती
ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 4:42 pm
अग्रवाल को एडीजी कम कमाडेंट जनरल होम गार्ड लगाया
शिमला।हिमाचल के डीजीपी (DGP) संजय कुंडू के छुट्टी पर जाने के चलते आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी डीजीपी का कार्यभार देखेंगी। बता दें कि डीजीपी (DGP) संजय कुंडू 13 जून से 14 जुलाई तक छुट्टी पर हैं।
ऐसे में डीजीपी (DGP) के स्तर पर निर्णय की आवश्यकता वाले सभी प्रशासनिक और जरूरी मामलों को एडीजी विजिलेंस हिमाचल सतवंत अटवाल त्रिवेदी देखेंगी। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसके अलावा तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस राकेश अग्रवाल को एडीजी कम कमाडेंट जनरल होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर सर्विसेस के पद पर तैनाती दी है। वह एपी सिंह को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। इस बारे भी शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।