हमीरपुर। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत 8 आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े 8 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए पात्र महिलाओं से 20 नवंबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय हमीरपुर में सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 5 पद शामिल हैं।
सीडीपीओ संजय गर्ग ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मोहीं-5, आंगनबाड़ी केंद्र कुसवाड़ और नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र 3-सी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र दड़ूही-1, आंगनबाड़ी केंद्र भटेरड़, नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र 2-ए, आंगनबाड़ी केंद्र घुमारड़ा और आंगनबाड़ी केंद्र मुठान में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
सीडीपीओ ने बताया कि आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।
अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा उसका आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। अगर कोई आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसके मानदेय को शामिल करने से छूट मिलेगी।
इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन अपने पूर्ण विवरण एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करके 20 नवंबर को सायं 5 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय हमीरपुर में जमा करवा सकती हैं।
उम्मीदवारों के साक्षात्कार 25 नवंबर को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में आरंभ होंगे। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय हमीरपुर में या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-225642 पर संपर्क किया जा सकता है।