मंडी। कहते हैं कि मन में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किस्मत भी आपका साथ देती है। ऐसा ही कर दिखाया है कुल्लू जिला की कलैहली क्षेत्र की रहने वाली पूजा गुप्ता ने।
पूजा गुप्ता न सिर्फ स्वरोजगार से जुड़ी बल्कि 5 महिलाओं को भी रोजगार दिया। एक सोच से शुरू किए बिजनेस से पूजा गुप्ता आज अच्छी खासी कमाई कर रही हैं।
पूजा गुप्ता की माने तो उन्होंने 2008 से बच्चों के ग्राम सेट बनाना शुरू किया। यह काम 2014 तक चला। 2014 से पूजा ने वूलन निटिंग कुल्लवी सूट बनाना शुरू किया। हालांकि 2020 तक इस सूट को इतना पसंद नहीं किया गया। खरीदारी भी काफी कम हुई, लेकिन समय के साथ पूजा गुप्ता द्वारा निर्मित वूलन निटिंग कुल्लवी सूट हर महिला की पसंद बन गया।
सूट की डिमांड अब कुल्लू में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों सहित अन्य राज्यों से भी है। पूजा गुप्ता का कहना है कि जब इन सूटों को बनाना शुरू किया तो इतनी उम्मीद नहीं थी कि एक दिन उनके द्वारा तैयार किए गए इन सूटों की डिमांड इतनी ज्यादा हो जाएगी।
पूजा ने बताया कि वूलन निटिंग कुल्लवी सूट को निर्मित करने के लिए उनके साथ पांच अन्य महिलाएं काम करती हैं। इसमें कोई सूट की कढ़ाई व बुनाई करती हैं तो कोई सूट को आकर्षक बनाने का कार्य करती हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनकी मेहनत की दुनिया तारीफ कर रही है।