धर्मशाला : पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक लिफाफे में बांट रहे थे पौधे-छात्रा ने पूछा सवाल
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 1:30 pm
गांधी स्मृति वाटिका में कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला। हिमाचल सहित कांगड़ा जिला में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के बारे जागरूक करना है। विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग लोगों, स्कूली छात्रों आदि को पौधे भी बांट रहा है।
एक तरफ तो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए हम प्लास्टिक को बैन करने की बात कर रहे हैं, वहीं पर्यावरण दिवस पर बांटे जाने वाले पौधे प्लास्टिक के लिफाफे में दिए जा रहे हैं।
यही सवाल धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित गांधी स्मृति वाटिका में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एक छात्रा ने वन विभाग के डीएफओ (हेडक्वार्टर) राहुल शर्मा से पूछा। छात्रा ने पूछा कि एक तरफ तो हम प्लास्टिक बैन करने की बात कर रहे हैं, वहीं पौधे प्लास्टिक के लिफाफे में बांटे जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद डीएफओ (हेडक्वार्टर) राहुल शर्मा ने भी छात्रा के सवाल को सराहा। उन्होंने बताया कि पौधे लिफाफे में बांटने के दो कारण हैं। पहला यह है कि हम कोई ऐसी तकनीक विकसित नहीं कर पाएं हैं, जिससे पौधा उगाने के लिए लिफाफे को रिप्लेस कर सकें। पर कोशिश की है कि जो प्लास्टिक का लिफाफ दिया जा रहा है वह रिसाइकल्ड लिफाफा है।
इसका पर्यावरण को सीधी नुकसान नहीं पहुंचता है। अन्य प्लास्टिक के मुकाबले इस लिफाफे की उम्र काफी कम है। प्रयोग करने के बाद लिफाफे को अच्छी तरह से मिट्टी में दबा दें। चार पांच साल में लिफाफा गल कर मिट्टी में मिल जाएगा।