कांगड़ा जिला में पंचायत उपचुनाव 25 फरवरी को : 8, 9 व 12 को दाखिल करें नामांकन
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 12:29 am
एक बीडीसी मेंबर, तीन प्रधान तथा 2 उपप्रधान व 15 वार्ड सदस्यों के पद खाली
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए 25 फरवरी को चुनाव होगा इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, डीसी डॉ निपुण जिंदल ने दी।
उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनाव के चलते संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
कांगड़ा जिला में एक बीडीसी मेंबर नगरोटा बगवां समिति के तहत वार्ड नंबर 21 सलाह जंद्राह, पंचरुखी ब्लॉक के तहत गदियाड़ा तथा भवारना, प्रागपुर ब्लॉक के तहत डाडासीबा पंचायत में पंचायत प्रधान के लिए चुनाव होगा।
इसके अलावा पंचरुखी ब्लॉक के तहत भिरड़ी पंचायत तथा सुलह ब्लॉक के तहत रझूं गदियाड़ा पंचायत में उपप्रधान पद के लिए चुनाव होगा।
बैजनाथ ब्लॉक के तहत पंचायत पोलिंग के वार्ड नंबर 3, भवारना ब्लॉक के घनेटा पंचायत के वार्ड नंबर छह, लमलेहड़ पंचायत के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा।
देहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोहग पलोटी के वार्ड नंबर दो, धर्मशाला ब्लॉक के तहत बरबाला वार्ड नंबर 3, फतेहपुर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत कंडोर के वार्ड नंबर छह में वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
इंदौरा ब्लॉक के तहत टप्पा पंचायत के वार्ड नंबर दो, लंबागांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बीजापुर की वार्ड नंबर चार, तंबेहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
पंचरूखी ब्लॉक की ग्राम पंचायत चढ़ियार के वार्ड नंबर चार, सुलह ब्लॉक की पंचायत सन्हूं के वार्ड नंबर तीन, बलोह पंचायत के वार्ड नंबर दो, गरला पंचायत के वार्ड नंबर तीन, भदरोल के वार्ड नंबर पांच, नुरपुर ब्लॉक की खेल पंचायत के वार्ड नंबर छह में वार्ड सदस्यों के के लिए चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि उपचुनाव के लिए 8, 9 तथा 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
13 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 15 फरवरी को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जाएंगे।
इसके तुरंत बाद पंचायत उपचुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। (कांगड़ा)