पालमपुर चोरी मामला : 60 घंटे बाद भी कांगड़ा पुलिस खाली हाथ-छानबीन जारी
ewn24news choice of himachal 11 May,2023 1:35 pm
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर के घुग्गर क्षेत्र में सेवानिवृत्त कैप्टन के घर में सात लाख की चोरी के मामले में अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। चोरी की वारदात के करीब 60 घंटे बाद भी कांगड़ा पुलिस खाली हाथ है। हालांकि, पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज के रूप में बड़ा सुबूत है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले में छानबीन जारी है। अब तक आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।
बता दें कि 8 मई रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर पालमपुर के चौकी रोड स्थित कॉलोनी में तीन युवक चोरी के इरादे से घर में घुसे। दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए। करीब तीन घंटे घर में रहे। आरोपी युवकों ने करीब सात लाख के गहने और नकदी की चोरी की है। पर आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाए। सीसीटीवी में युवकों को घर के अंदर घुसते साफ देखा जा सकता है। हालांकि, आरोपी युवकों को सीसीटीवी कैमरे लगे होने का पता चला गया था। उन्होंने कैमरे से छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की। इसके बावजूद आरोपी युवकों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जब चोरी की घटना हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। सेवानिवृत्त कैप्टन सुभाष चंद सूद परिवार सहित देहरा में अपने संबंधियों के यहां गए हुए थे। परिवार के अनुसार चोर लगभग 12 तोले सोना, 2 लैपटॉप, 60000 नकद तथा अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं। सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को घुग्घर नाला मंदिर के समीप एक बैग दिखा और पास ही कुछ दस्तावेज पड़े थे। पासपोर्ट से मोबाइल नंबर मिला और नंबर पर फोन कर सामान उस स्थान पर पड़ा होने की जानकारी दी।
इस पर प्रभावित परिवार ने अपने संबंधी को इसकी सूचना दी। प्रभावित परिवार के परिचित रविंद्र सूद ने प्रभावित परिवार के घर जाकर पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है तथा अंदर सामान बिखरा पड़ा है, जिस पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
अगर आप में से कोई इन युवकों को पहचानता हो तो पुलिस स्टेशन पालमपुर में सूचना दे। इन चोरों की सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।