नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशा तस्करी से जुड़े जिन दो आरोपियों की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी वह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस नूरपुर द्वारा 8 मई 2024 को पुलिस थाना डमटाल के मुकाम चक्की खड्ड के पास गौशाला में नश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
इसमें कर्ण कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी विष्णुनगर लमीणी तहसील व जिला पठानकोट के कब्जे से 8.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज ND&PS एक्ट के तहत किया गया था।
जिला पुलिस नूरपुर मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए 16 जून 2024 को एक अन्य आरोपी गौरव पुत्र सुभाष चंद निवासी पठानकोट को गिरफ्तार किया था। ये भी बरामदशुदा चिट्टे की तस्करी में शामिल था।
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पाया गया कि दो अन्य आरोपी विशाल कुमार उर्फ गुल्ला पुत्र सोहन लाल व अभिषेक पुत्र अश्वनी कुमार निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा भी इस तस्करी में शामिल थे। दोनों आरोपियों की तलाश पुलिस विभिन्न स्थानों पर कर रही थी।
जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने इन दोनों आरोपियों को 24 अगस्त शनिवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।