राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप : पुरुष वर्ग में यूटी लद्दाख, महिला वर्ग में ITBP विनर
ewn24news choice of himachal 24 Jan,2024 6:45 pm
काजा। आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आइस हॉकी ऑफ लाहौल-स्पीति एवं स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एवं पुरुष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2024 का समापन बुधवार को आइस हॉकी रिंक में हुआ।
समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश तोरूल एस रवीश ने शिरकत की। इसके साथ ही आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी, सीओ आईटीबीपी बसंत कुमार नोगल, अध्यक्ष आईस हॉकी एसोसियेशन हिप्र अभय डोगरा और तहसीलदार डॉ कंचन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि को एडीसी राहुल जैन ने सम्मानित किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों को एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने सम्मानित किया। आइस हॉकी एसोसिएशन इंडिया, हिप्र और लाहौल-स्पीति ने भी मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।
समापन समारोह में एडीसी राहुल जैन स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी रखी और मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को विशेष आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह में स्पीति में स्पीति कप का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्पीति की टीमें ही हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिलाधीश तोरूल एस रवीश ने कहा कि स्पीति के लिए गौरव की बात है कि यहां पर निरंतर आईस हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।
यहां पर आधारभूत ढांचा तैयार हो रहा है। हम किन्नौर में भी प्रयास करेंगे कि आगामी कुछ समय में आइस हॉकी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगित में हिस्सा लेने वाली 11 टीमों के खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामानाएं हैं।
इसके अलावा जो टीम विजेता है उनका खेल काबिले तारीफ था। वहीं जो टीमें जीत नहीं पाई है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि भविष्य के लिए अभी से अभ्यास करने की आवश्यकता है।
खेलों में हार जीत चली रहती है। पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच काफी रोमांचक रहे है। उन्होंने स्पीति प्रशासन और आइस हॉकी एसोसिएशन इंडिया, हिप्र और लाहौल-स्पीति को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
लाहौल-स्पीति के विधायक प्रदेश से बाहर प्रवास पर होने के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में हिप्र की टीम ने कांस्य पदक जीता है।
इस टीम के लिए 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पेश करने वाले प्रतिभागियों को दस दस हजार रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दूसरी बार यहां पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर मिला है। यहां पर आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।
यहां पर आने वाले सभी खिलाड़ियों को होम स्टे में बेहतर सुविधाएं दी गई। स्पीति के पर्यटन के लिए आइस हॉकी वरदान साबित हो रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र सिंह जींदी ने कहा कि आईस हॉकी अभी देश में उतना विख्यात खेल नहीं बन पाया है, लेकिन साल दर साल इसकी टीमों में इजाफा हो रहा है। इस बार 11 टीमों ने हिस्सा लिया है।
स्पीति प्रशासन और स्थानीय एसोसिएशन ने काफी अच्छी सुविधाएं यहां मुहैया करवाई है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, टीएसी सदस्य वीर भगत सिंह, आईस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति के पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
पुरुष वर्ग में फाइनल मैच यूटी लद्दाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें यूटी लद्दाख ने जीत हासिल की। यूटी लद्दाख ने चार गोल और आईटीबीपी की टीम ने एक गोल किया।
वहीं, महिला वर्ग में फाइनल मैच यूटी लद्दाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें आईटीबीपी की टीम ने जीत हासिल की है। आईटीबीपी की टीम ने तीन गोल और यूटी लद्दाख ने 2 गोल किए।
महिला वर्ग में गोल्ड मेडल आईटीबीपी की टीम को, सिल्वर मेडल यूटी लद्दाख की टीम को और ब्रॉन्ज मेडल हिमाचल प्रदेश की टीम को दिया गया।
वहीं, पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल यूटी लद्दाख और सिल्वर मेडल आईटीबीपी की टीम को दिया गया। जबकि ब्रॉन्ज मेडल आर्मी टीम को दिया गया।
कोच अमित बेलबाल को एसडीएम ने सम्मानित किया। वहीं, डीपीई सोनम, छेरिंग, केसंग, नवांग, छेरिंग आंगदुई, छुल्डिम, नोरबू, केसंग पदमा, छेरिंग दोरजे, सन्नी और नोरसंग को संजीवन ने सम्मानित किया। इसके अलावा रिंक मेनटेंस टीम के सदस्यों को कुंगा ने सम्मानित किया।
स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित
प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्वीप की गतिविधि भी करवाई गई। खिलाड़ियों के माध्यम से संदेश दिया गया कि मतदान करने के लिए अधिक से अधिक मतदाता मतदान के दिन अवश्य जाए।
रावमापा काजा की छात्राओं ने रैली निकाल कर नारे लगाते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।