मंडी : चंडीगढ़-मनाली NH पर आवाजाही शुरू, 6 मील के पास लैंडस्लाइड से था बंद
ewn24news choice of himachal 20 Feb,2024 11:01 pm
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी-पंडोह के बीच 6 मील के पास वाहनों की आवाजाही सुचारू हो कर दी गई है। ये मार्ग लैंडस्लाइड के चलते बंद था जिसे अब सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
मार्ग पहाड़ी से चट्टानें गिरने के चलते बंद हो गया था जिसके चलते मंडी से कुल्लू जाने के लिए वाया कटौला-कटिंडी मार्ग का प्रयोग किया जा रहा था। कुल्लू की ओर से आने वाले पंडोह से वाया गोहर चैलचौक मार्ग से जा रहे थे।
बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंगलवार को मंडी जिला में बड़ा हादसा हुआ। दोपहर के समय मंडी सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस चौकी पंडोह के तहत 6 मील के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ।
बता दें कि केएमसी कंपनी कार्य का ठेका एक निजी ठेकेदार को दिया था। एलएनटी मशीन ठेकेदार की थी। मशीन को पंडोह के आसपास के क्षेत्र का एक युवक चलाता है। ऑपरेटर मलबा हटाने का कार्य कर रहा था।
तभी अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिर गया और एलएनटी मशीन सहित ऑपरेटर चट्टानों और मलबे की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एलएनटी ऑपरेटर को लैंडस्लाइड की भनक लग गई थी, उसने मशीन से निकलकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन सब इतना जल्दी हो गया कि वह उसमें कामयाब नहीं हो पाया और भारी मलबे में दब गया।
ऑपरेटर को मलबे से निकाले का काम शुरू हो गया। दूसरी मशीन मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का कार्य किया गया। ऑपरेटर मलबे में काफी नीचे दबा हुआ था। एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। मलबे में दबे एलएनटी मशीन ऑपरेटर का शव निकाल लिया गया है।
मृतक की पहचान फिरोजद्दीन उर्फ सलीम (25) पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव जरली ग्राम पंचायत घ्राण तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल भेज दिया गया है।