गगल हिट एंड रन केस-घायल ने तोड़ा दम, परिजनों का हंगामा, गाड़ी की हुई पहचान
ewn24news choice of himachal 26 Jan,2023 2:54 pm
21 जनवरी रात 10 बजे का है मामला
गगल।हिमाचल के कांगड़ा जिला में गगल पुलिस थाना के तहत गगल चौक पर हुए हिट एंड रन मामले में घायल व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार सुबह मंडी-पठानकोट एनएच जाम कर खूब हंगामा किया। युवकों के परिजनों और अन्य लोगों में रोष था कि घटना के चार दिन बाद भी आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से बात की। एएसपी हितेश लखनपाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
बता दें कि 21 जनवरी को गगल पंचायत निवासी सतपाल (45) कोई काम निपटाकर लौट रहा था। गगल चौक पर पालमपुर की तरफ जा रही एक पिकअप ने रात 10 बजे व्यक्ति को टक्कर मार दी। पिकअप चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में सतपाल घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां 25 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गगल पंचायत की प्रधान रेणु पठानिया और उप प्रधान भवनेश चड्ढा ने प्रशासन से मांग की है कि दिहाड़ी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सतपाल को आर्थिक सहायता दी की जाए। सतपाल की तीन बेटियां है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है, जिसमें गाड़ी की पहचान कर ली गई है, जोकि पिकअप है, लेकिन सीसीटीवी में नंबर नहीं आया है, जिसके लिए फॉरेंसिक की मदद ली जा रही है। जल्द ही चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।