शिमला में धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, लगाया भंडारा
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2023 2:39 pm
ब्राह्मण सभा ने किया भजन-कीर्तन का आयोजन
शिमला। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी भगवान परशुराम का जन्म दिवस देश सहित हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में धूमधाम से मनाया गया। भगवान परशुराम की जयंती पर शिमला के मिडल बाजार में ब्राह्मण सभा द्वारा कीर्तन भजन और भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और ईद जैसे त्योहार पूरे राष्ट्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं।
हालांकि, यह त्योहार देशभर में अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोगों के द्वारा मनाए जा रहे हैं लेकिन सभी का मकसद एवं संदेश आपसी भाईचारे को बढ़ाना और प्रेम का प्रचार-प्रसार करना है।
बता दें कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठवें अवतार माने जाते हैं। उनका प्राकट्य प्रदोष काल में हुआ था और वह 8 चिरंजीवी पुरुषों में एक है। ऐसी मान्यता है कि भगवान परशुराम आज भी धरती पर मौजूद हैं।