हमीरपुर : CRPF सब इंस्पेक्टर का बेटा लविश शर्मा बनेगा लेफ्टिनेंट- हुआ चयन
ewn24news choice of himachal 23 Nov,2023 8:06 pm
भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान में लेंगे प्रशिक्षण
हमीरपुर। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र लविश शर्मा का भारतीय सेना में अधिकारी प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। वह सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। सेना मुख्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार (अखिल भारतीय वरीयता क्रमांक 57) केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र लविश शर्मा (जमा दो सत्र 2021-22) का चयन भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान (टीईएस - 50 कोर्स) लिए हुआ है। इससे विद्यालय में जश्न का माहौल है तथा अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं।
लविश चार साल के सैन्य एवं अकादमिक प्रशिक्षण के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में तैनात होंगे | लविश शर्मा की पढाई केंद्रीय विद्यालय नादौन एवं केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में संपन्न हुई। इन्होंने कक्षा 10वीं केंद्रीय विद्यालय नादौन से तथा जमा दो (विज्ञान) की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से प्राप्त की।
वर्तमान में लविश शर्मा जेईई मैन्स उत्तीर्ण करके अभी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में बी टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अपने सपने के प्रति समर्पित रहते हुए सेना में अधिकारी बनने का प्रयास जारी रखा एवं अपनी मंजिल को प्राप्त किया। लविश के पिताजी केवल कृष्ण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अवर निरीक्षक (Sub Inspector) के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं और माता गृहणी हैं।
मूलतः इनका परिवार गांव-ठुड़ीयाल डाकघर-सुधियाल तहसील नादौन जिला हमीरपुर का निवासी है। लविश का बचपन से ही सेना के प्रति गहरा लगाव था और सेना में ऑफिसर बनने का सपना था। लविश शर्मा ने अपनी सफलता के लिए अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने माता- पिताजी, गुरुजनों, परिवारजनों, बुजुर्गों का आशीर्वाद बताया है और मित्रजनों की शुकामनाओं के लिए दिल से आभार प्रकट किया है।
हमीरपुर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने बताया कि लविश शर्मा एक मेहनती छात्र होने के साथ-साथ खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहे हैं।
प्राचार्य ने लविश शर्मा, उनके माता-पिता, परिवारजनों, शिक्षकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी और लविश के उज्जवल भविष्य की कमाना की।