लाहौल-स्पीति : लादरचा मेला 2023 स्थगित, अब 22 अगस्त से होगा शुरू
ewn24news choice of himachal 16 Aug,2023 11:59 pm
मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन
काजा। लाहौल-स्पीति जिला में आयोजित होने वाला लादरचा मेले को स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में खराब मौसम के चलते लादरचा मेला 2023 कमेटी ने 19 से 21 अगस्त को प्रस्तावित मेले को अब 22 अगस्त से 24 अगस्त, 2023 करने का फैसला लिया है। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने बताया कि मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
पहले दिन शोभा यात्रा का आयोजन होगा। मेले में महिला मंडल, स्थानीय कलाकार, स्कूली बच्चे विशेष तौर से प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही मिस स्पीति 2023, मिस्टर स्पीति 2023 और वॉयस ऑफ स्पीति 2023 भी करवाया जाएगा। लद्दाख के चंगथांग से व्यपारी बुलाए जा रहे है। राज्य भर से कई स्वयं सहायता समूह यहां पर अपने उत्पादों के स्टाल लगाएंगे।
मेले में स्पीति की विलुप्त हो रही वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। एक दिन नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए साइकिल रैली आयोजित होगी जिसमें देश दुनिया के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
मेले के आयोजन को लेकर चार जोन में विभाजित किया गया है। इनमें हर जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने स्थानीय लोगों से मेले में बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील की है।
कमेटी ने मेले को ईको फ्रेंडली बनाने का फैसला लिया है। खाने में मंडी में बनी पत्तल का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वॉलंटियर तैनात रहेंगे।
22 अगस्त की सांस्कृतिक संध्या में लद्दाख का दशुग्स बैंड, अनिल सूर्यवंशी, फुरबु नेगी, ओम शक्ति, सीएल नेगी, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग, जेसी नेगी, पालदेन, अशोक पालसरा, रामेश्वर, प्रभात नेगी, गीता ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, राजवीर नेगी, राजेश गंधर्व, रिगजिन सहित कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे।