इससे पर्यटकों के साथ होटल वालों को भी परेशानी हो रही है। ऐसी कई शिकायतें कुल्लू पुलिस के पास पहुंच रही हैं।
कुल्लू पुलिस के अनुसार पर्यटकों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि उन्होंने बेवसाइट पर होटल की ऑनलाइन बुकिंग की थी, लेकिन कुल्लू-मनाली पहुंच कर जब होटल गए हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है।
साइबर अपराधियों द्वारा कुल्लू-मनाली के होटलों की जाली वेबसाइट बनाकर या गलत तरीके से होटल की बेवसाइट में अपने मोबाइल नंबर और खाता नंबर देकर ठगी की जा रही है।
पर्यटक इन जाली वेबसाइट में जाकर होटल की बुकिंग कर देते हैं और साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं।
कुल्लू पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि होटल की ऑनलाइन बुकिंग करते समय यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें कि होटल की वेबसाइट में दिए गए मोबाइल नंबर और खाता नंबर उसी होटल के हैं, जहां पर बुकिंग कर रहे हैं।
सभी होटलियर से भी अपील की है कि अपने होटल की बेवसाइट में यह सुनिश्चित कर लें कि दिए गए मोबाइल नंबर और खाता नंबर सही हैं।