कुल्लू पुलिस ने शाम तीन बजे के बाद न जाने को कहा
कुल्लू। हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। कुल्लू जिला में भी पर्यटकों की काफी आमद है। कुल्लू पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को सूचित किया गया है कि सोलंगनाला की तरफ जाने वाली सड़क पर शाम के समय बर्फ जमने के कारण फिसलन भरी हो जाती है, जिस कारण वाहनों के स्किड होने का खतरा और अधिक हो जाता है।ऐसे में हादसों की संभावना अधिक रहती है।
इसलिए पर्यटकों व उनके वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए सभी पर्यटकों को हिदायत की जाती है कि वे शाम 3 बजे दिन के बाद सोलंगनाला की तरफ न जाएं। सभी वाहन चालकों और पर्यटकों से निवेदन है यातायात नियमों और क़ानून का पालन करते हुए नव वर्ष का जश्न मनाएं।
आपातकालीन स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 1902224701 तथा पुलिस थाना मनाली के फोन नंबर 01902252326 पर संपर्क करें।