Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

कुलदीप पठानिया की नसीहत : सोच समझ कर बयानबाजी करें परमार

बोले – कोई सवाल पूछेगा तो मुंह बंद नहीं कर सकते

शिमला। भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार द्वारा वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को लेकर दिए बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। विपिन परमार ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया पर कांग्रेस का प्रवक्ता बनकर काम करने और विधानसभा की मर्यादा के हनन का आरोप लगाया था, इस पर कुलदीप पठानिया ने पलटवार किया है और सोच समझ कर बयानबाजी करने की नसीहत दी है।

शिमला पहुंची देवभूमि सवर्ण संगठन की पदयात्रा, धर्मशाला से हुई थी शुरू 

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जब वह विधानसभा से बाहर निकलते हैं तो वह राजनीतिक प्राणी है। बाहर जाकर वह किसी न किसी दल के हैं। यदि कोई उनसे सवाल पूछेगा तो वह मुंह बंद नहीं कर सकते। उन्होंने ऐसा कोई विषय नहीं उठाया, जिससे सदन की मर्यादा का हनन हो रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायक विपिन सिंह परमार को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी और कहा कि वह अध्यक्ष नहीं है, बल्कि इसी सदन के सदस्य है। अध्यक्ष को उन्हें पूछने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विपिन परमार दो साल अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल कैसा रहा यह किसी से छुपा नहीं है। वो विधानसभा के रिकॉर्ड में भी विद्यमान है।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ाई, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

कुलदीप पठानिया ने कहा कि स्पीकर के पास कई तरह की अथॉरिटी है। जब विधानसभा चलती है तो तब उसमें नियम अलग है। जब वह चैंबर में बैठते हैं, तो उनके पास एडमिनिस्ट्रेटिव पावर है। शायद विपिन परमार को यह जानकारी नहीं है। यदि वह इस तरह की बयानबाजी करते हैं तो उन पर कार्यवाई भी की जा सकती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *