वायरल वीडियो : टैक्सी वाले खुद बने थानेदार, महिलाओं के सामने दी गंदी गालियां
ewn24news choice of himachal 12 Feb,2024 7:59 pm
कांगड़ा। हिमाचल में निजी गाड़ियों को टैक्सी के रूप में प्रयोग करने के कई मामले सामने आते हैं। यह सही भी नहीं है कि निजी गाड़ियां का प्रयोग टैक्सी के रूप में किया जाए।
क्योंकि इससे टैक्स देने वाले टैक्सी चालकों से अन्याय होता है। निजी गाड़ियों का टैक्सी के रूप में प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
लेकिन, टैक्सी चालकों द्वारा खुद ऐसे वाहन चालकों को पकड़ने और लोगों के सामने गालियां देना व कानून को अपने हाथ में लेना कितना सही हो सकता है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कहां है यह तो मालूम नहीं, लेकिन कांगड़ा जिला में कहीं का प्रतीत होता है। सबसे पहले देखिए ये वीडियो ...
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ टैक्सी वाले सवारियों को ले जा रही एक निजी गाड़ी को रोकते हैं और चालक से झगड़ा करते हैं और उससे मारपीट करते हैं। अगर बात यहीं तक रहती तो भी कुछ नहीं था। निजी गाड़ी में महिलाएं भी बैठी थीं।
टैक्सी चालकों ने महिलाओं के सामने गंदी-गंदी गालियां निकालीं। गालियां भी ऐसी कि हम आपको सुना भी नहीं सकते हैं। महिलाओं के सामने इस तरह की अभद्र भाषा और गालियों का प्रयोग कहीं से भी उचित नहीं है।
इन टैक्सी चालकों की इस हरकत का हम कतई समर्थन नहीं करते हैं। इससे लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसलिए प्रशासन को इस और ध्यान देना जरूरी है। वहीं, लोगों से भी अपील है कि टैक्सी परमिट गाड़ी में ही सफर करें। ऐसा करना आपके लिए ही सुरक्षित है।