कांगड़ा : नशे के कारोबार से कमाई थी 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति, पुलिस ने की जब्त
ewn24news choice of himachal 21 May,2023 11:43 pm
पुलिस थाना डमटाल में दर्ज है मामला
ऋषि महाजन/डमटाल। हिमाचल के कांगड़ा जिला में नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है। तस्कर द्वारा नशे के कारोबार से कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल में दर्ज मामले में आरोपी जॉनी उर्फ जोना पुत्र बाबा राम निवासी गांव छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा से अवैध संपत्ति जब्त की है।
आरोपी द्वारा अवैध नशे के कारोबार से कमाई गई अवैध पूंजी की वित्तीय जांच करने के बाद आरोपी की कुल अवैध संपत्ति करीब 1 करोड़ 03 लाख 90 हजार 866 रुपए सक्षम प्राधिकृत अधिकारी दिल्ली से एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(2) के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद जब्त की जा चुकी है।
उपरोक्त संपत्ति की जब्ती के बाद 2 अप्रैल 2023 को डमटाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार रेड करके जॉनी उर्फ जोना के कब्जे से अवैध नशा के कारोबार से कमाई तथा छिपाकर रखी अवैध जमा पूंजी करीब 243 ग्राम सोने के गहने व 20 हजार रुपए जब्त किए थे।
जब्त किए गए अवैध संपत्ति की कीमत 13 लाठ 88 हजार रुपए पाई गई है। इस संदर्भ में सक्षम प्राधिकृत अधिकारी दिल्ली से उपरोक्त अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F(2) के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
उपरोक्त स्वीकृति की अनुपालना में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस मामले में अब तक आरोपी की कुल अवैध संपत्ति करीब 1 करोड़ 17 लाख 78 हजार 866 रुपए डमटाल पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी है।