हिमाचल जूनियर क्लर्क भर्ती : दो चरणों में होगी परीक्षा, नहीं होगा इंटरव्यू
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2024 4:30 pm
सीधी भर्ती से भरे जाएंगे 158 पद
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने 232 जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 158 पद सीधी भर्ती और 74 पद सोसाइटी कोटे के तहत भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी www.hpscb.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए परीक्षा दो चरण में होगी। प्रारंभिक परीक्षा 100 नंबर की होगी और 60 मिनट का टाइम मिलेगा। इसमें अंग्रेजी के 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 नंबर होंगे।
मुख्य परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें 200 प्रश्न आएंगे। समय दो घंटे का मिलेगा। इसमें रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता (General Awareness) के 50-50 प्रश्न आएंगे।
परीक्षा का स्तर और परीक्षा का पाठ्यक्रम पद के लिए प्रदान किए गए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंड के अनुसार होगा। जूनियर क्लर्क पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का न्यूनतम स्तर 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास है। बैंक के सेवा नियमों के प्रावधानों के अनुसार चरण- II (मुख्य परीक्षा) 100 अंकों की होगी।
जूनियर क्लर्क के पदों के लिए कोई व्यक्तिगत साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन नहीं होगा। जूनियर क्लर्क के उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चयन 100 अंकों की मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा में कुल न्यूनतम अर्हक अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित कुल अंकों का 45% होंगे, जिसका अर्थ है कि लिखित परीक्षा/परीक्षा की योग्यता किसी भी स्थिति में 45% अंकों से नीचे नहीं जाएगी।
सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उससे ऊपर होना जरूरी है।
उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के भीतर स्थित किसी भी स्कूल/संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। यह शर्त बोनाफाइड हिमाचलियों पर पर लागू नहीं होगी। ऑनलाइन परीक्षा मई माह में प्रस्तावित है। बैंक द्वारा जारी विस्तृत निर्देश के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा आवेदन (पंजीकरण प्रक्रिया) जमा करने की अंतिम तिथि से 5-6 सप्ताह के बाद प्रस्तावित है।
सटीक तारीख मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा तय की जाएगी। उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा, ताकि वे अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकें।
फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों की एक हजार, ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/आईआरडीपी/बीपीएल अंतोदय और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए शुल्क लगेगा। सीधी भर्ती से भरे जाने 158 पदों में से 54 पद अनारक्षित होंगे। ईडब्ल्यूएस के लिए 11, एससी के लिए 23, एसटी के लिए 6, ओबीसी के लिए 23, जनरल (एक्स सर्विसमैन) के लिए 12, एससी (एक्स सर्विसमैन) के लिए 05, ओबीसी (एक्स सर्विसमैन) के लिए 4 पद आरक्षित हैं।
एससी (आईआरडीपी) के लिए दो, एसटी (आईआरडीपी) के लिए 1, ओबीसी (आईआरडीपी) के लिए 4, जनरल डब्ल्यूएफएफ के लिए 2, एससी डब्ल्यूएफएफ के लिए दो पद आरक्षित होंगे। पीडब्ल्यूबीडीएस के लिए सात पद हैं।
इन पदों के लिए 18 से 45 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 01 जनवरी 2006 और 02 जनवरी 1979 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार पात्र हैं। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन www.hpscb.com पर किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बैंक द्वारा जारी विस्तृत निर्देश देखें।