शिमला में जश्न-ए-अदब : दिव्या दत्ता ने संघर्ष की यात्रा को लेकर विचार किए साझा
ewn24news choice of himachal 16 Dec,2022 8:25 pm
साहित्यकार और कवि दो दिन के लिए शिमला में जुटे
शिमला। देश के नामी साहित्यकार और कवि दो दिन के लिए शिमला में जुटे हैं। शिमला के मशहूर गेयटी थिएटर में "जश्न ए अदब" कल्चर कारवां साहित्य उत्सव का आज आगाज हुआ।
देश के 7 राज्यों में साहित्योत्सव कार्यक्रमों का मंचन हो चुका है और अब यह कारवां शिमला पहुंचा है, जिसमें पदम् श्री अशोक चक्रधर, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, मदन मोहन दानिश, फरहत अहसास और इरशाद कामिल जैसे साहित्यकारों व कवियों ने साहित्य को लेकर विचार कर रहे.हैं।
कार्यक्रम में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने सिनेमा और थिएटर से जुड़े अपने जीवन के संघर्ष की यात्रा को लेकर लिखी पुस्तक "the stars in my sky" को लेकर विचार सांझा किए।
दिव्या दत्ता की इस पुस्तक में उन्होंने गुलाम अली,अमिताभ बच्चन से लेकर उन सभी लोगों का ज़िक्र किया है जिन्होंने उन्हें फिल्म जगत में आगे बढ़ने के लिए सहयोग और प्रेरणा दी। दिव्या दत्ता ने अपनी इस पुस्तक में अपनी मां के प्रेरणादायक अनुभवों को भी साझा किया है।
कार्यक्रम के फाउंडर व जश्न-ए-अदब के संस्थापक कुंवर रंजीत चौहान ने बताया कि साहित्यिक कार्यक्रमों का यह कारवां पिछले 12 वर्ष से देश के विभिन्न शहरों से होता हुआ शिमला पहुंचा है, जिसमें आज और कल साहित्य और कला से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रमों में साहित्य और कला पर चर्चा के अलावा कवि सम्मेलन, गजल व क्लासिकल गायन सहित नाटक व भरतनाट्यम के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।