डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा से दुखद खबर सामने आई है। डोडा जिला में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए हैं।
दुर्गम इलाके और घने जंगलों के बीच तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने छिपकर जवानों पर हमला किया था।
डोडा में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय शहीद हुए हैं।
वहीं, एक घायल सुरक्षाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया अभियान जारी है।
भारतीय सेना के कैप्टन बृजेश थापा शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, थापा दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी थे। उनके पिता कर्नल भुवनेश थापा सेना से रिटायर हैं और बहन एक नेपाली गायिका हैं। वे सिलीगुड़ी में रहते हैं। बृजेश थापा ने साल 2019 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी।
भारतीय सेना ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सेना ने कहा कि COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी अधिकारी उन बहादुर जवानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।