शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्र की शुरू की गई एकीकृत पेंशन योजना का स्वागत किया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यालय दीपकमल में मन की बात कार्यक्रम सुना और कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का देशवासी बेसब्री से इंतजार करते है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को प्रधानमंत्री की सदस्यता के साथ भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा।
हिमाचल प्रदेश में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश के कर्मचारी प्रधानमंत्री की इस योजना को लेकर सराहना कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल में कर्मचारियों की हितैषी होने का दावा करने वाली सुखविंदर सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव गहरा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा की कर्मचारी हितैषी होने का दम भरने वाली सुक्खू सरकार कर्मचारियों के मुद्दे सुलझा नहीं पा रही है और कांग्रेस के राज में कर्मचारी सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से टकराने के बजाए सरकार को उनके मुद्दे सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
वहीं, 27 अगस्त से मानसून सत्र शुरू होना है। इसे लेकर जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, जनता पर बढ़ते टैक्स के बोझ, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर घेरने की कही बात कही है। उन्होंने कहा कि कल यानी सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।