धर्मशाला में आभार रैली के दौरान हार्ट अटैक से हुआ था निधन
मंडी। आईपीएस साजू राम राणा का अंतिम संस्कार धर्मपुर उपमंडल में उनके पैतृक गांव कोहलका में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, पुलिस उपमहानिरीक्षक मधुसूदन, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा, जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय, कमांडेंट थर्ड बटालियन भगत सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद, जिला परिषद सदस्य बंदना गुलेरिया सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उल्लेखनीय है आईपीएस साजू राम राणा का मंगलवार को धर्मशाला में आभार रैली में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण आकस्मिक निधन हुआ था। उनकी पार्थिव देह मंगलवार देर सांय पैतृक गांव कोहलका में लाई गई थी। साजू राम राणा कमांडेंट चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी में तैनात थे। साजू राम राणा का जन्म 13 मई 1964 को धर्मपुर जिला मंडी में हुआ था।
1 सितंबर, 1990 को पुलिस विभाग में बतौर निरीक्षक (इंस्पेक्टर) भर्ती हुए थे। अपनी 32 साल 11 महीने के सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बतौर डीएसपी, एएसपी व कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, चंबा और भारतीय आरक्षित वाहिनियों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2009 में बतौर पुलिस अधीक्षक पदोन्नति हई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक किन्नौर औऱ बिलासपुर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। एसआर राणा को वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">