मंडी : सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों पर होगी भर्ती, जोगिंदर नगर में होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 1:44 pm
मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी भरेगी पद
जोगिंदर नगर। मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर हिप्र द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 120 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 15 जनवरी को उप- रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक लिया जाएगा।
जोगिंदर नगर उप-रोजगार कार्यालय प्रभारी सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गई है।
आवेदक की लंबाई 168 से.मी., वजन 54 किलोग्राम एवं आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित है। चयनित होने के उपरांत आवेदक को प्रतिमाह 16 हजार 500 से 19 हजार 500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को एक महीने का प्रशिक्षण शाहतलाई बिलासपुर में दिया जाएगा, जिसके लिए उनको हॉस्टल, मैस, वर्दी व प्रशिक्षण सुरक्षा किट भी मुहैया करवाई जाएगी।
इस एवज में उक्त कंपनी ने मांग पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 13 हजार 850 रुपये प्रशिक्षण शुल्क कंपनी के नियमानुसार आवेदक द्वारा कंपनी को देना अनिवार्य है। साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news