चंबा मेडिकल कॉलेज में MBBS फाइनल ईयर में पास छात्रों का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू
ewn24news choice of himachal 15 May,2024 6:09 pm
दरबार हाल में दिलाई शपथ, डॉ. एसएस डोगरा रहे मौजूद
चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में बुधवार को एमबीबीएस बैच 2019 के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण छात्रों का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू हुआ। चंबा के दरबार हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर इंटर्न डॉक्टरों को शपथ दिलवाई गई।
इस समारोह की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने की। उन्होंने इंटर्नशिप डॉक्टरों को बताया कि आप लोगों को अब मरीजों के साथ अच्छा तालमेल रखना होगा, क्योंकि यही आप लोगों को एक डॉक्टर और अच्छे डॉक्टर में फर्क बताएगा। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ चीज गलत नहीं करनी और गलत कागज नहीं बनाना है, कोई गलत रीडिंग नहीं लेनी है।
इंटर्न डॉक्टर इंचार्ज डॉ संजय कश्यप ने इंटर्न डॉक्टरों को कहा कि स्टूडेंट लाइफ ओवर हो गई और अब प्रोफेशनली करियर शुरू हुआ है, जो भी लेट आएगा, उसकी Absent मार्क की जाएगी। जो योग्यता नहीं शो करेगा, उसके इंटर्नशिप सर्टिफिकेट पर अयोग्य लिखा जाएगा। क्योंकि ऐसे डॉक्टर को सोसाइटी में भेजेंगे तो वह मरीज को ठीक करना तो दूर उसे मार सकता है। गलती की सजा मिलेगी और अच्छा करने पर इनाम मिलेगा।
इस मौके पर डॉ. जावेद मुल्ला, डॉ. मानिक सहगल, डॉ. संजय कश्यप, डॉ श्वेता, डॉ रितु रावत, डॉ वंदना रघुवंशी, डॉ सलोनी सूद, डॉ अमित कुमार, डॉ रणदीप मान, डॉ रजनीत कौर, डॉ मनीश कुमार और डॉ अजय गुप्ता सहित एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। ये जानकारी जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा प्रवक्ता डॉ. पंकज गुप्ता ने दी।