HRTC बस का धर्मशाला-अनूपगढ़ रूट : जानें की टाइमिंग और किराया
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 10:06 am
धर्मशाला। हम आपको धर्मशाला से अनूपगढ़ एचआरटीसी (HRTC ) बस रूट की जानकारी देंगे। धर्मशाला डिपो का यह बस रूट पौंग बांध विस्थापितों के लिए राजस्थान जाने के काफी महत्वपूर्ण है।
राजस्थान में मुरब्बा आदि के काम के लिए जाने वालों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करवाता है। इसके अलावा यह रूट जालंधर, मोगा और गंगानगर के लिए भी सीधी बस सुविधा मुहैया करवाता है।
बस वाया कांगड़ा, ज्वालाजी, देहरा, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, गंगानगर चलती है। धर्मशाला से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर चलकर करीब 15 घंटे 20 मिनट का सफर तय कर कर बस सुबह साढ़े आठ बजे अनूपगढ़ पहुंचती है। वहीं, अनूपगढ़ से शाम 4 बजकर दस मिनट पर चल कर करीब 15 घंटे 20 मिनट का सफर तय कर सुबह साढ़े सात बजे के करीब धर्मशाला पहुंचती है।
धर्मशाला से अनूपगढ़ रूट की बात करें तो धर्मशाला से बस शाम 4 बजकर 10 मिनट पर चलती है। कांगड़ा से 4 बजकर 40 से पांच बजे के बीच, जवालामुखी से करीब 5 बजकर 40 मिनट पर, देहरा से 6 बजे के करीब, होशियारपुर से रात करीब 9 बजकर 30 मिनट, जालंधर से 11 बजकर 30 मिनट रात और मोगा से रात 12 बजकर 30 मिनट पर चलती है। गंगानगर से सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर चलने के बाद सुबह करीब 8 अनूपगढ़ पहुंचती है।
अनूपगढ़ से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर चलती है। सात बजकर 40 मिनट पर गंगानगर से चलती है। रात करीब अढ़ाई बजे जालंधर से चलती है। ज्वालाजी से सुबह 6, कांगड़ा से सुबह सात बजे चलकर साढ़े सात और 7 बजकर 45 मिनट के बीच धर्मशाला पहुंचती है।
किराए की बात करें तो धर्मशाला से होशियारपुर 270 रुपये, धर्मशाला से जालंधर 326, मोगा तक 426, गंगानगर के 664 और धर्मशाला से अनूपगढ़ के 791 रुपये लगते हैं। कांगड़ा से अनूपगढ़ के करीब 750, देहरा से अनूपगढ़ के करीब 647 रुपये किराया लगता है। कांगड़ा से जालंधर 285, ज्वालाजी से जालंधर 208 और देहरा से जालंधर के 182 रुपये लगते हैं।