रोहड़ू HRTC बस हादसा-56 लोग थे सवार, सभी घायल-36 को हल्की चोटें
ewn24news choice of himachal 02 Jun,2023 6:08 pm
चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
शिमला।राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू में एचआरटीसी (HRTC) बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई और सवारियों की जान भी बच गई। बस में 56 लोग सवार थे। सभी लोग घायल हुए हैं। घायलों में 20 को रोहड़ू अस्पताल शिफ्ट किया गया है। वहीं, 36 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। 36 लोगों का सीएचसी संदासू चिड़गांव में उपचार करवाकर घर भेज दिया है।
बता दें कि सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस नंबर (एचपी 10बी 6851) तांगणू से चिड़गांव रोहड़ू की तरफ आ रही थी। लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर जब बस बरशील कैंची के पास पहुंची तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई।
ब्रेक फेल होने का पता चलने पर HRTC बस चालक कृष्ण दास ने सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया और बस को नीचे खाई में गिरने से बचाया। हादसे में 56 लोग घायल हुए हैं। इसमें 36 को हल्की चोटें आई हैं। चिड़गांव पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।