मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने नाम लिए बिना एक बार फिर पंजाब राज्य को लपेटा है।
हालांकि, उन्होंने अपने संबोधन में राज्य का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस राज्य के बारे में बोल रही हैं।
उन्होंने कहा कि आगे पीछे के राज्य से चिट्टा, कोई कुछ, कोई कुछ आ रहा है। हमारे यूथ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। हमने इनसे नहीं सीखना कुछ। मौके पर मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि आपको पता ही होगा किस राज्य की बात कर रही हूं।
उस राज्य के लोगों का बड़ा उग्र स्वभाव होता है। बाइक पर आते हैं और हो हल्ला करते हैं। ड्रग्स और पता नहीं कौन-कौन सी शराब पीते हैं और उत्पात मचाते हैं।
हिमाचल वासियों की अपनी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश है। बच्चे इनके प्रभाव में न आएं। यह बात कंगना रनौत ने मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की सुलपुर जबोठ पंचायत में कार्यक्रम के दौरान कही।
बता दें कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की सुलपुर जबोठ पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद मंडी कंगना रंनौत व विधायक दिलीप ठाकुर ने की।
इस दौरान सांसद का पंचायत पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। पंचायत वासियों और महिला द्वारा मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सांसद कंगना रनौत ने जनसभा को संबोधित किया व ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के निर्माण के लिए 14 लाख की धनराशि स्वीकृत देने की घोषणा की।