HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री और केमिस्ट्री का रिजल्ट किया घोषित
ewn24news choice of himachal 03 May,2023 5:33 pm
आयोग ने पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम निकाला
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर हिस्ट्री और असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर केमिस्ट्री के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री के 37 पदों पर 29 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। आयोग ने 5 दिसंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया था। 6 अप्रैल 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया। स्क्रीनिंग टेस्ट में 117 सफल घोषित किए गए थे। सफल अभ्यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट 26 अप्रैल से 1 मई तक लिया गया।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर केमिस्ट्री के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। 37 पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 29 अप्रैल 2022 को शुरू की थी। आयोग (HPPSC) ने स्क्रीनिंग टेस्ट 1 दिसंबर 2022 को लिया था। स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट 12 अप्रैल 12 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/05/Final-Result-Historyf8bb9837-8514-44f6-9331-184506a24868.pdf" title="Final Result Historyf8bb9837-8514-44f6-9331-184506a24868"]
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/05/Final-Result-Chemistry145ddcf1-deef-4e9a-9a7c-0aa3e6ac84dd.pdf" title="Final Result Chemistry145ddcf1-deef-4e9a-9a7c-0aa3e6ac84dd"]
इसमें 108 अभ्यर्थी सफल रहे। सफल अभ्यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट 26 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित किया गया। आज पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव ने की है।