24 मार्च तक ईमेल के माध्यम से भेजना होगा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) विपरीत परिस्थितियों/अपरिहार्य कारणों से बोर्ड परीक्षा न पाने वाले छात्रों को विशेष अवसर प्रदान किया है। इसके लिए छात्रों को ईमेल पर लिखित रूप से भेजना होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2024 में संचालित करवाई जा रही नियमित परीक्षार्थियों की 10वीं और 12वीं की वार्षिक और एसओएस की 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान मौसम की विपरीत परिस्थितियों/अपरिहार्य कारणों से जो छात्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ रहे हैं ऐसे परीक्षार्थी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक के माध्यम से परीक्षा के लिए विशेष अवसर के लिए लिखित रूप से 24 मार्च तक ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
10वीं नियमित के लिए hpbosesom2.22@gmail.com, 12वीं (नियमित) के लिए hpbosesop1.26@gmail.com, राज्य मुक्त विद्यालय 8वीं और 10वीं के लिए hpbosesossm1.32@gnail.com और राज्य मुक्त विद्यालय 12वीं के लिए hpbosesososp2.33@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।