शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी फिलहाल मानसून धीमा पड़ गया है लेकिन 10 जुलाई के बाद एक बार फिर ये रफ्तार पकड़ेगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बारिश के बाद प्रदेश में फिलहाल तापमान भी सामान्य चल रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सामान्य बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सिरमौर और चंबा ज़िला में सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बिलासपुर के मडगांव में भारी बारिश दर्ज की गई।
वहीं आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का क्रम यूं ही जारी रहेगा। संदीप शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, वहीं 10 जुलाई के बाद तीन दिन तक प्रदेश में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है।