शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे प्रदेश में हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है।
राजधानी शिमला में भी सुबह से ही बारिश का क्रम जारी है। वहीं, प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी शुक्रवार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के साथ लगते हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है।
आने वाले दिनों में राज्य में मानसून एक्टिविटी कम होगी। बीते 24 घंटे में गुलेर में सबसे ज्यादा 64.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसके अलावा पालमपुर में 46.4, धर्मशाला में 41.0, सलापड़ में 27.1, चौपाल में 21.4, सांगला में 20.8, कल्पा में 20.3 और नैना देवी में 18.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। उन्होंने बताया कि शाम से बारिश में कमी आएगी।
वहीं, हिमाचल में शुक्रवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन से 117 सड़कें आवाजाही के लिए ठप रहीं। एक पुल भी क्षतिग्रस्त है।
इसके अतिरिक्त 34 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। सबसे अधिक सड़कें शिमला व मंडी जिले में प्रभावित हैं।