शिमला। हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और पेंशन अदायगी में देरी हुई है। इससे कई कर्मचारियों और पेंशनरों के लोन की EMI में देरी हुई है।
ऐसे में सरकार ने बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि बैंक नियमित EMI के विलंब पर किसी भी तरह का अतिरिक्त ब्याज या जुर्माना न वसूलें जब तक उनके खाते में सैलरी या पेंशन क्रेडिट नहीं हो जाती।
गौर हो कि कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली तारीख को वेतन न मिलने के बाद भारी हंगामा मचा। सुक्खू सरकार ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए सैलरी या पेंशन इस बार देरी से देने का फैसला लिया था।
कर्मचारियों को 5 सितंबर यानी आज वेतन दिया गया जबकि पेंशन 10 सितंबर को जारी की जाएगी।
सैलरी और पेंशन लेट दिए जाने पर कर्मचारियों ने बैंक में रेगुलर EMI पर अतिरिक्त ब्याज या जुर्माने का हवाला दिया था जिसे लेकर अब सरकार ने अब ये कदम उठाए हैं।