शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज क्लास वन के 21 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ये पद होम डिपार्टमेंट में भरे जाएंगे।
इन पदों को हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 के आधार पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए 5 जनवरी, 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
इच्छुक/पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ सचिव, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिमला-02 को हाथों-हाथ या डाक द्वारा भेज सकते हैं।
किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्हें सीधे खारिज कर दिया जाएगा। आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें, परीक्षा शुल्क तथा परीक्षा की योजना आदि विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित है।
सिविल जज के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।