हिमाचल : बजट सत्र के पहले दिन शिमला में गरजे JOA IT अभ्यर्थी
ewn24news choice of himachal 14 Feb,2024 3:44 pm
शिमला। पिछले 6 दिन से शिमला में अनशन पर बैठे JOA IT व अन्य विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों ने आज बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया।
विधानसभा की ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते JOA IT अभ्यर्थियों को चौड़ा मैदान में ही पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर रोका। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता है तो वह आमरण अनशन की ओर बढ़ेंगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट की देरी से युवाओं के कई साल बर्बाद हो रहे हैं और ऐसे कई युवा हैं जिनकी आयु सीमा नौकरियों की भर्ती के लिए पूरी हो रही है।
यह बेरोजगार युवा सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस मामले को सरकार प्राथमिकता से निपटाएं और सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी में भी जल्द निर्णय लिए जाएं।
युवाओं का कहना है कि वह कई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं और अब वह और उनके परिवार निराश हो चुके हैं ऐसे में वह अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरकार रिजल्ट घोषित कर दे या उन्हें जहर देकर मार डाले या फिर जेल में डाल दे। यदि सरकार जल्द रिजल्ट घोषित नहीं करती है तो वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और आमरण अनशन की ओर बढ़ेंगे।