हिमाचल में गिरा तापमान, अधिकतर क्षेत्रों में बरसे बादल-जानें मौसम की अपडेट
ewn24news choice of himachal 25 May,2023 8:38 pm
प्रदेश में 31 मई तक मौसम रह सकता है खराब
शिमला।हिमाचल में मौसम ने करवट बदली हुई है। बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर जारी है। बुधवार को भी कांगड़ा सहित कई जगहों पर तूफान से नुकसान हुआ है। राजधानी शिमला में भी मौसम ने करवट बदली है और दिन में ही अंधेरा सा आलम हो गया। शिमला में बादल खूब बरसे और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बता दें कि हिमाचल में आज के लिए भारी बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। 28 मई तक येलो अलर्ट जारी है। प्रदेश में 31 मई तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में धर्मपुर में 67, कुमारसैन और गगल में 55-55, ऊना, तीसा में 46-46, अर्की, खेरी में 45-45, सुंदरनगर, गुलेर, नारकंडा में 43-43, जुब्बड़हट्टी में 41, गोहर व पंडोह में 40-40, कोटखाई, कसौली व सोलन में 39-39, करसोग में 36, कंडाघाट, संगड़ाह, पच्छाद में 35-35, मशोबरा में 33, शिमला में 32, भोरंज, धर्मशाला, सुन्नी और घुमारवीं में 30-30 मिलीलीटर बारिश हुई है। मौसम बदलने से हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरा है। आज केलांग का न्यूनतम तापमान 1.7 और बुधवार को ऊना का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऊना का तापमान 42 डिग्री पार हो गया था।
इस माह मई में अब तक बिलासपुर में 89, चंबा में 56, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 115, कुल्लू में 111, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 92, शिमला में 66, सिरमौर में 189, सोलन में 209 और ऊना में सामान्य से 93 फीसदी से अधिक बारिश हुई है।