IRS के लिए हुआ हिमाचल पुलिस के डीएसपी प्रोबेशनर क्षितिज राणा का चयन
ewn24news choice of himachal 27 Jul,2023 8:25 pm
पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में ले रहे हैं प्रशिक्षण
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीएसपी प्रोबेशनर क्षितिज राणा का चयन इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईटी) (IRS) ग्रुप-A के लिए हुआ है। वर्तमान में वह पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि क्षितिज राणा कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के रछियारा सपड़ू (कंडवाड़ी) के रहने वाले हैं।
क्षितिज राणा का जन्म 8 मार्च 1998 में हुआ। क्षितिज राणा ने सेंट पॉल सीनियर स्कूल पालमपुर से दसवीं की परीक्षा पास करके आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई सोलन से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद उन्होंने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली से बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की।
क्षितिज के पिता कुलदीप सिंह राणा पंजाब नेशनल बैंक मुख्य कार्यालय दिल्ली में महाप्रबंधक हैं और माता इंदु बाला राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंड़वाडी (छजियाल) में बतौर मुख्य शिक्षिका सेवाएं दे रहीं है। इनके भाई कार्तिक देहरादून में एनडीए के बाद आईएमए की पढ़ाई कर रहे हैं।
क्षितिज राणा ने 2022 में एचपीएस की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे।
मई माह में निकले यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में 824वां स्थान हासिल किया था। अब क्षितिज राणा का चयन इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईटी) के लिए हुआ है।