हिमाचल कोरोना अपडेट : आज 199 नए मामले, मंडी के एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम
ewn24news choice of himachal 14 Apr,2023 7:11 pm
कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 54 नए केस
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार यानी आज कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ा है। दम तोड़ने वाला 78 वर्षीय बुजुर्ग मंडी जिला का रहने वाला था। इसी के साथ हिमाचल में कोरोना से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 4,208 हो गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2,144 हैं। पिछले 24 घंटों में 199 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 लाख 18 हजार 512 मामले आ चुके हैं जिनमें से 3 लाख 12 हजार 139 ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिला में आए हैं जिनका आंकड़ा 54 है। दूसरे नंबर पर 31 मामले मंडी में सामने आए हैं और तीसरे नंबर पर 27 मामले बिलासपुर जिला में सामने आए हैं।
चंबा में 10, हमीरपुर में 19, कुल्लू में 8, शिमला में 24, सिरमौर औऱ सोलन में 4-4 और ऊना जिला में 18 नए मामले सामने आए हैं। किन्नौर और लाहौल स्पीति में एक भी मामला नहीं है।
वहीं, हमीरपुर में 70, मंडी में 43, शिमला में 25, सिरमौर में 20, ऊना में 13, बिलासपुर में 10, कुल्लू में 8, चंबा में 5, हमीरपुर व सोलन में दो-दो व किन्नौर में एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।