प्रतिभा सिंह की बड़ी बात, मंडी में कांग्रेस की हालत नहीं ठीक- इसलिए नाम लिया वापस
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2024 1:23 pm
किसी को भी दे दें टिकट, जीताने के लिए करेंगे काम
शिमला। दिल्ली से शिमला लौटते ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बड़ी बात कही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने मंडी से चुनाव लड़ने के लिए इंकार कर दिया है। मात्र एमपी फंड बांटने से इलेक्शन नहीं जीता जा सकता है।
हमारा वर्कर निराश बैठा है। मैं चाहती थी कि समय रहते वर्कर को जिम्मेदारी दे देते। उन्हें महत्व देते, तो वो लोग भी सब फील्ड में निकलते। आज मुझे कोई वर्कर सक्रिय नजर नहीं आ रहा है, जोकि पार्टी का काम करेगा। हम वर्कर के सिर पर चुनाव जीतते हैं। चुनाव में कार्यकर्ता अहम रोल अदा करते हैं।
इसको लेकर मैंने बार-बार प्रेस के माध्यम से भी सरकार तक बात पहुंचाई थी कि इन्हें महत्व देना जरूरी है। मैंने मंडी में हर क्षेत्र का का विस्तृत दौरा किया है। लगातार फील्ड में रही हूं। मुझे जो हालात दिख रहे हैं कि उसके मुताबिक ऐसा नहीं लगता कि हम इसमें ज्यादा सफलता हासिल कर पाएंगे।
मैंने यह निर्णय लिया कि अपना नाम लोकसभा चुनाव से वापस ले लिया है। हाईकमान को बता दिया है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी। आप जिसे भी ठीक समझें टिकट दें, हम उनके लिए काम करेंगे।
हिमाचल में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में हुई बैठक को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल के प्रभारी भी मौजूद रहे। टिकट के लिए कुछ नेताओं के नाम तय किए थे, उन नामों को हाईकमान ने भेजने के लिए कहा है।
हाईकमान ने कहा कि इन नामों पर मंथन करेंगे और सर्वे करवाएंगे। सर्वे में नंबर एक आने वाले नेता को टिकट दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी समय मांगा है और कहा कि अभी हिमाचल में चुनाव को वक्त है। हम मंथन कर लेते हैं और जल्द ही इसके बारे बताउंगा। इसके बाद नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
हिमाचल में 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि इसके लिए हमें रात दिन मेहनत करनी पड़ेगी। फील्ड में जाकर काम करना।
पार्टी अध्यक्ष होने के नाते वह भी प्रत्याशियों को जीताने के लिए मेहनत करेंगी। कार्यकर्ताओं को छोटी मोटी नाराजगी दूर करनी होगी। हमें चुनाव जीतने के साथ सरकार बचाने के लिए अहम कदम उठाने पड़ेंगे।