हिमाचल बजट 2023 : कांग्रेस ने सराहा तो भाजपा ने कहा दिशाहीन
ewn24news choice of himachal 17 Mar,2023 6:41 pm
हिमाचल बजट 2023 : कांग्रेस ने सराहा तो भाजपा ने कहा दिशाहीन
शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। वर्ष 2023-24 के लिए सीएम ने 53,413 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। सीएम ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का ऐलान करते हुए कई घोषणाएं की हैं। बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने जहां इसे जनहितैषी बताया वहीं विपक्ष ने इसे दृष्टिहीन और दिशाहीन करार दिया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का बजट एक दृष्टिहीन और दिशाहीन बजट है अगर पूर्ण रूप से देखा जाए तो यह बजट अपने आप में एक खोखला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया गया है और उन योजनाओं में जितनी भी राशि हिमाचल प्रदेश को आ रही है उसे प्रदेश के वासियों को वितरित किया गया है, पर पूरे बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद नहीं किया गया। जब हिमाचल प्रदेश की सरकार ने केंद्र बजट की योजनाओं का लाभ उठाया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद भी उनको करना चाहिए।
जिस ग्रीन कॉरिडोर रूट की बात कांग्रेस सरकार द्वारा की गई है बहुत लंबा है और उसमें बहुत समय लगेगा। इसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक बसों की बात भी इस सरकार ने की है पर यह बसें महंगी होती हैं उनको इतनी बड़ी तादाद में खरीदने के लिए बहुत समय लगेगा। जयराम ने कहा कि हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क लाया है पर इस सरकार ने अपने बजट प्रावधान में इन बड़ी योजनाओं को आगे ले जाने के लिए क्या किया है, यह बजट गोलमोल है स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में मंडी एयरपोर्ट को लेकर भी इस सरकार को प्रवर्धन करना चाहिए था, मंडी एयरपोर्ट का काम काफी आगे बढ़ चुका है पर इसको लेकर भी सरकार गोलमोल बातें ही कर रही है।
बजट में न तो विजन है न डायरेक्शन : सांसद सुरेश कश्यप
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जनता को गुमराह करने वाला बजट है, इस बजट में ना तो विजन है ना डायरेक्शन। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झूठी गारंटियों के सहारे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, उसी प्रकार से इस बजट में जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। पर इस बार जनता गुमराह नहीं होगी अगर आप इस बजट को देखें तो बजट में उन्होंने खुद माना है कि 6200 करोड़ रुपए का गैप है इसका मतलब आय कम और खर्चा ज्यादा।
ग्रीन हिमाचल को लेकर सरकार के बजट में शोर ज्यादा था, पर धरातल पर यह बजट ठन ठन गोपाल वाला बजट रहा। कई महत्वपूर्ण योजनाओं के ऊपर सरकार चुप्पी साध के बैठी रही, जैसे गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, सहारा योजना, हिम केयर योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना इन महत्वपूर्ण योजनाओं जिससे जनता का उद्धार होता है उसके बारे में इस बजट में कुछ भी नहीं कहा गया, इसका मतलब इस बजट में इन योजनाओं के लिए प्रवर्धन नहीं किया गया।
कश्यप ने कहा कि इस हिमाचल के बजट में केंद्र सरकार के बजट की नकल करने का पूर्ण प्रयास किया गया है। कश्यप ने कहा कि केवल मात्र इस बजट में भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का प्रयास किया गया है, पर बजट में कहीं भी गोबर खरीदने का दूध का या 300 यूनिट बिजली फ्री का जिक्र तक नहीं आया है, इस बजट में मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे थे शायद इसलिए उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी।
हर वर्ग को मिलेगी राहत : राजेंद्र राणा
कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट को जनता को राहत देने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह पहला बजट था और कांग्रेस ने जो चुनावों में वादे किए थे उन सब चीजों को ध्यान रखते हुए और प्रदेश की जनता क्या चाहती है उसको देखते हुए यह बजट पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कु प्रबंधन के कारण प्रदेश की जो आर्थिक सेहत कमजोर कर दी गई थी उसके बावजूद मुख्यमंत्री ने बेहतरीन बजट सभी क्षेत्रों के लिए पेश किया है। इसमें बेरोजगारों को सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार देने महिलाओं को 1500 देने के साथ ही प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने और इलेक्ट्रिक बस चलाने की बात कही गई है जिससे आने वाले समय में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
बजट में बेरोजगारों का रखा गया ख्याल : सुधीर शर्मा
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बजट आम जनता को जरूरतों को देखते हुए पेश किया गया है जिस तरह से अपने प्रदेश में आर्थिक स्थिति बनी हुई है विपक्ष को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा बजट पेश होगा यह बजट जनता के हित वाला बजट है। इस बजट में बेरोजगारों का ख्याल रखा गया है और कई ऐसी योजनाएं हैं जिनको शुरू किया गया है जो कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए आभार जताया और कहा कि इससे कांगड़ा में जहां पर्यटन से जुड़े लोगों को लाभ मिले वही जनता की भी आर्थिक में भी बढ़ावा होगा वहीं उन्होंने जाटिया देवी में सेटेलाइट टाउन बनाने का भी स्वागत किया।