ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के हरोली क्षेत्र में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। एक तरफ तो हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ पंजाब के जेजों क्षेत्र में इनोवा गाड़ी के पानी के तेज बहाव में बहने से देहलां क्षेत्र के 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बाथू-बाथड़ी में तीन की जान गई है।
बता दें कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू बाथड़ी में भारी बारिश के बाद पानी का सैलाब आया है। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात दिखे। क्षेत्र में पानी ही पानी था। कुछ वाहन भी पानी की चपेट में आ गए। पानी आवासीय क्षेत्रों से होता हुआ औद्योगिक क्षेत्र में घुस गया।
फैक्ट्रियों में भी पानी घुसने से नुकसान हुआ है। मजदूर भी काफी देर तक फैक्ट्रियों में फंसे रहे। इसमें दो मजदूरों के बच्चों सहित तीन की मौत की सूचना है। एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है।
हरोली के बाथड़ी गांव की पानी की योजना भी पानी के सैलाब के चलते क्षतिग्रस्त हो गई। पानी के वैकल्पिक प्रावधान किए जा रहे हैं। अधिकारी मौके पर हैं।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना हैं। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।