हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बाजी मार ली है। आशीष शर्मा ने 1571 वोटों के अंतराल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को शिकस्त दी है।
शनिवार को यहां ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के परिसर में संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने चुनाव परिणाम घोषित किया।
भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को कुल 27,041 मत मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने 25,470 और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल ने 74 मत प्राप्त किए। जबकि, 198 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट न करके नोटा का बटन दबाया।
हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में रहा। हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा, कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा मैदान में थे।
साल 2022 में भी कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र और आशीष शर्मा आमने-सामने थे। आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीते थे। भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर थे।