Breaking News

  • कांगड़ा जिला में भारी बारिश का अलर्ट, एडवाइजरी जारी- डिटेल में पढ़ें
  • हिमाचल उपचुनाव : जयराम, अनुराग और बिंदल को सौंपा यह दायित्व-पढ़ें
  • हिमाचल में आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज, क्या कहती आज की अपडेट-जानें
  • हिमाचल में बेफिक्र होकर आएं पर्यटक, घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं
  • बिलासपुर : पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा गिरफ्तार, सरेंडर से पहले ही धरा
  • मंडी : 30 जून व पहली जुलाई को ब्यास नदी के किनारे न जाएं लोग
  • शाम नगर धर्मशाला के हिमांशु आर्य को जन्मदिन मुबारक
  • कमलेश ठाकुर बोलीं- फौरन दी नी मैडम, न मुंबई जाना, न कनाडा, शिमला जाना जरूर
  • मंडी : गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक ने गंवाई जान, दूसरा गंभीर
  • पिछली बरसात से सबक : हिमाचल में 206 JCB, 110 बुलडोजर सहित 13 हजार कर्मी तैनात

रंगों से बिंदास खेलें होली, बालों को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    स्किन और बालों के लिए खतरनाक हो सकते हैं रंग

    हमारे देश में होली यानी रंगों का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। होली के दिन से कुछ दिन पहले ही लोग एक-दूसरे रंग लगाना शुरू कर देते हैं। रंगों के साथ होली खेलने के लिए तो सभी उत्सुक रहते हैं लेकिन रंगों को लेकर डर भी बना रहता है।

    रंग अच्छे ना हों तो स्किन और बालों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। खासकर लड़कियों को ये चिंता सताती है कि होली के रंग कहीं उनके बालों को खराब न कर दें। रंगों से होली खेलने के बाद बालों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। ये टिप्स लड़की हो या लड़का दोनों के लिए ही कारगर साबित होंगे ...
    सेहत का है ख्‍याल तो होली पर इन बातों का रखें ध्‍यान-कहीं रंग में पड़ न जाए भंग

    बालों में लगाएं तेल

    होली खेलने से पहले बालों में तेल लगाने से रंग बालों में प्रवेश नहीं कर पाता और जब आप बालों के रंग को होली के बाद धो रहे होते हैं, तो बाल नहीं टूटते। इससे बचने के लिए स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। मालिश करने के लिए नारियल तेल या जैतून के तेल का उपयोग करें। इससे बालों पर एक परत चढ़ जाती है, जो बालों को सुरक्षा प्रदान करती है।
    होली से पहले बालों को धोएं

    होली वाले दिन सुबह बालों में तेल लगाने से पहले उनका धुला हुआ होना काफी जरूरी है। इसके लिए आप बालों को एक रात पहले अच्छे से धो सकते हैं। ऐसा करने से बालों को काफी सुरक्षा मिलेगी। अगर एक रात पहले बाल धो रहे हैं, तो एक रात पहले बालों को धोएं और कंडीशन करें। होली खेलने जाने से पहले लीव-इन कंडीशनर भी लगा सकते हैं।
    बालों के सिरों को कटवा लें

    होली के लिए अपने बालों की देखभाल करने के लिए सबसे पहले बालों के सिरों को कटवा लें। दरअसल, सिंथेटिक रंग आपके बालों को रूखा बना सकते हैं और दोमुंहे बालों का कारण बन सकते हैं इसलिए होली के कुछ दिन पहले बालों के सिरों को कटवा लें, ताकि उनकी अच्छी से देखभाल कर सकें।
    बालों को ढक कर रखें

    एक बार जब आप अपने बालों में तेल लगा लें, तो उसके बाद बालों को ढकना सबसे अच्छा उपाय है। बालों को ढकने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सिर पर स्कार्फ बांध सकते हैं या फिर कैप लगा सकते हैं। महिलाएं भी बालों को खुला रखने से बचें, इसके बजाय बालों का बन बनाकर रखें और टाइट पोनीटेल बनाएं। इससे सिर में रंग नहीं जाएगा।
    डीप कंडीशनर करें

    कंडीशनर बालों को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं इसलिए शुरुआत में ही बालों को कंडीशनर करना न भूलें। कंडीशनर को अपने बालों पर कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दें, लेकिन ध्यान रखें कि कंडीशनर बालों की जड़ों में न लगे। 10 मिनट बाद बालों को धो लें। इसके बाद बालों को अच्छे से सुखा लें।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather