प्रोटेम स्पीकर ने अधिसूचना जारी कर दी है
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14वीं हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) होंगे। हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने जयराम ठाकुर सदस्य विधान सभा को 14 वीं हिमाचल विधान सभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है।
बता दें कि रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया था। भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा नेता मंगल पांडे ने जयराम ठाकुर का नाम प्रस्तावित किया था, जिसके बाद सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर एक मत से जयराम ठाकुर के नाम पर सहमति जताई।
अब हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने जयराम ठाकुर को 14वीं विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। भाजपा के पास नेता प्रतिपक्ष की मान्यता को लेकर आंकड़ा पूरा है।
13वीं विधानसभा में मौजूदा सरकार में बनाए गए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष थे। हालांकि कांग्रेस सरकार के पास आंकड़ा पूरा नहीं था। पर जयराम सरकार ने मुकेश अग्निहोत्री को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया था।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">