मंडी में बोले जयराम, एक हफ्ते में न दी राहत राशि तो सड़कों पर उतरकर होगा विरोध
ewn24news choice of himachal 22 Nov,2023 6:08 pm
तीन महीने बाद भी आपदा प्रभावितों को नहीं मिली राशि
मंडी। हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ आई कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए बहुत बड़े आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है, लेकिन कांग्रेस सरकार की यह राहत राशि तीन माह बीत जाने के बाद भी प्रभावितों नहीं मिल पाई है। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज जिला मंडी के खोलानाल पंचायत में आपदा प्रभावितों के बीच कही।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के दौरान सराज के खोलानाल पंचायत में भी सबकुछ तबाह चुका है। बावजूद इसके यहां के प्रभावितों को सरकार की ओर से अभी तक कोई भी राहत नहीं दी गई है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमनें प्रभावितों के लिए सात- सात लाख रुपए की मदद की है, जबकि गांव में लोग कह रहे हैं कि अभी तक पटवारी तक नुकसान का जायजा लेने उनके घर नहीं पहुंचा है। ऐसे में सवाल उठता है कि बड़े राहत पैकेज का ढिंढोरा पीटने वाली ये सरकार आखिर तीन महीने बीतने के बाद भी राहत राशि क्यों नहीं दे पाई है।
मंडी के खोलानाल वो गांव है, जहां बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि आज भी 20 परिवारों के लोग तंबुओं में रह रहे हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर सभी प्रभावितों को राहत राशि नहीं मिलती है तो हम प्रभावितों के साथ सड़कों पर विरोध के लिए उतर आएंगे।
सर्दियों में लोग ठिठुर रहे हैं और बच्चे बिना स्कूल भवनों के खुले आसमां के नीचे पढ़ाई करने को विवश हैं। एक जगह किसी के घर के कमरे में स्कूल चलाना पड़ रहा है। परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है और ऐसे में बच्चे कहां परीक्षा दे पाएंगे इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पूरे सराज से अध्यापकों और दूसरे कर्मचारियों को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में ट्रांसफर किया जा रहा है। जहां से कोई बदला गया है, वहां किसी दूसरे कर्मचारी को नहीं भेजा जा रहा है, जिससे कई स्कूल और संस्थान खाली होते जा रहे हैं।