लोकसभा चुनाव : मंडी में उड़न दस्ते गठित, रिश्वत देने और लेने वालों की नहीं खैर
ewn24news choice of himachal 17 Mar,2024 3:57 pm
टोल फ्री नंबर 1950 पर करें सूचित
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को डराने और धमकाने में लिप्त लोगों और रिश्वत देने व लेने वालों के विरूद्ध मामले दर्ज करके ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि मतदाता किसी प्रकार की रिश्वत स्वीकार न करें और यदि कोई व्यक्ति किसी रिश्वत की पेशकश करता है या रिश्वत और निर्वाचकों को डराने-धमकाने के मामलों की जानकारी है तो ऐसे मामलों को टोल फ्री नंबर 1950 पर सूचित करें।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार, जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोषण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडनीय होगा।
मंडी जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि इसके अतिरिक्त, भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है। वह एक वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडनीय होगा।