Categories
Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

आवारा कुत्तों की दशा सुधारने के लिए सिस्सू में होगी देश की पहली ‘स्नो डॉग रेस’

स्वयंसेवी संस्था मनाली स्ट्रेज द्वारा आयोजित की जा रही ये रेस

मनाली। आवारा कुत्तों की दशा सुधारने के लिए देश की पहली स्नो डॉग रेस का आयोजन होने जा रहा है। ये रेस हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी की खूबसूरत वादियों में आयोजन की जाएगी. डॉग लवर्स स्नोटेल्स डॉट इन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

सुजानपुर होली मेला शुरू, मुरली मनोहर मंदिर तक निकाली शोभा यात्रा

12 मार्च को जहां एक ओर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में देश के कोने-कोने से धावक अपने वर्चस्व का परिचय देगें। वहीं, दूसरी और सिस्सू में ही देश की पहली स्नो डॉग्स रेस ‘स्नो टेल्स लाहौल’ में पशु प्रेमियों का एक समूह भी देश के लिये एक अनूठी उदाहरण पेश करेगा। बर्फ से ढ़की बर्फ की चादर में एक किलोमीटीर की इस रेस में मालिक अपने कुत्ते के साथ दौड़ेंगें।

हमीरपुर : सुजानपुर होली मेले की पहली ही संध्या में हंगामा, मंच पर चढ़े कई दर्शक

यह आयोजन मनाली के अवारा पशुओं के कल्याण के लिये प्रयासरत स्वयंसेवी संस्था ‘मनाली स्ट्रेज’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। स्नोटेल्स डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करवा कर आयोजक शहर और प्रदेश के पैट लवर्स को अपने कुत्तों के साथ दौड़ का न्यौता दे रहे हैं।

 

यह चैरिटी संस्था मनाली स्ट्रेज मनाली के अवारा पशुओं के लिये रेस्कयू (बचाव), मेडिकल केयर, वैक्सीनेशन और स्टेयरलाईजेशन (नसबंदी) के अभियान चलाकर असंख्य अवारा पशुओं की दशा सुधारने में अपना योगदान दे चुकी है। अवारा पशुओं विशेषकर कुत्तों के प्रति बढ़ती क्रूरता के चलते मनाली स्ट्रेज अस्तित्व में आई जो अपने अवैरनेस प्रोग्राम्स के माध्यम से फंड्स इक्कठा कर उनके उत्थान में लगाती है। पहली स्नो डाॅग्स रेस इसी दिशा मे एक प्रयास है जो शहर के अवारा कुत्तों को पुनर्विासित करेगी।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

स्नो टेल्स के संस्थापक गौरव शिमर के अनुसार लाहौल की खूबसूरती के बीच स्नो टेल्स का आयोजन कुत्तों और उनके मालिकों के लिए एक सुखद अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि इस आयोजन को वर्ल्ड क्लास स्नो पैट स्पोर्टिंग इवेंट बनाना है जिससे की लोगों में पशु प्रेम की भावना को जागृत किया जा सके। संस्था के सह संस्थापक डाॅ बैके और कमलेश के अनुसार यह आयोजन पशु कल्याण की दिशा में एक सार्थक कदम होगा और वे उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक लोग इसका हिस्सा बनना चाहेंगें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *