धर्मशाला : मादा बंदर को लगा करंट, मरते-मरते बच्चे की बचा गई जान
ewn24news choice of himachal 09 May,2024 10:18 pm
बिजली के खंभे से गिरकर गई जान
धर्मशाला। कहते हैं कि मां तो मां होती है। अपने ऊपर मुसीबत ले ली, लेकिन अपने बच्चों का बाल भी बांका नहीं होने देगी। इस बात को धर्मशाला के रक्कड़ में एक मादा बंदर ने सच साबित किया है।
मामला कुछ यूं है कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला रक्कड़ में एक मादा बंदर को अचानक करंट लगा और वह बिजली के खंभे से गिर गई। मादा बंदर तो मर गई, लेकिन मरते मरते अपने बच्चे को बचा गई। जिस वक्त करंट लगा उस वक्त बच्चा भी मादा बंदर के साथ था।
मां के मरने के बाद 12 दिन के बच्चे को कुत्तों ने घेर लिया। क्रांति संस्था के वालंटियर रूप लाल निवासी रक्कड़ धर्मशाला बच्चे को कुत्तों से बचाकर अपने घर ले आए। इसके बाद क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन ने बच्चे की केयर की। धीरज महाजन का कहना है कि यह वन्य जीव है और जल्द ही इसे जंगल छोड़ा जाएगा।