जीवन बचाने को जोखिम में डालते हैं जान : हिमाचल पुलिस, NDRF, होमगार्ड जवानों को सलाम
ewn24news choice of himachal 09 Jul,2023 8:08 pm
शिमला। हिमाचल में बरसात का सीजन काफी कहर बरपाता है। नदी और नालों में बाढ़ आने के मामले सामने आते हैं। सबसे ज्यादा जोखिम भरा काम उफनते नदी और नालों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करना रहता है।
थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो जान भी जा सकती है। लेकिन, हिमाचल पुलिस, एचपी एसडीआरएफ, होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर इस कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं।
ऐसे ही वीडियो मंडी और कुल्लू से रविवार को सामने आए हैं। कुल्लू जिले के छुरुहड़ू गांव के पास ब्यास नदी में 5 लोग फंस गए। कुल्लू पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने 5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
कुल्लू पुलिस, NDRF और होमगार्ड के जवानों ने कुल्लू में ट्रक यूनियन के पास फंसे 4 लोगों का रेस्क्यू किया है। वहीं, मंडी जिला में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पंडोह के निचले बाजार में पानी आने से 06 लोग अपने घरों में फंस गए थे, जिन्हें HP SDRF Mandi की टीम द्वारा सुरक्षित निकाला।
EWN24NEWS Choice of Himachal हिमाचल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड जवानों के जज्बे को सलाम करता है।